
अम्बेडकर नगर. Ambedkar Nagar DM viral video. यूपी की कई नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है, तो कई क्षेत्रों पर इसकी चपेट में आने का खतरा मडरा रहा है। सबसे प्रभावित गांव है, जहां पानी घर में घुस चुका है। लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी का एक बयान उनके जले पर नमक छिड़कने वाला है, जिसमें डीएम सैमुअल पाॅल कह रहे हैं कि “हम जोमैटो थोड़े ही चला रहे हैं कि घर घर खाना पहुँचाएँगे।”
क्या है मामला-
मामला अम्बेडकर नगर के गांव का है। जहां बाढ़ ने कहर ढा रखा है। ऐसे में प्रशासनिक अमला मदद के लिए सबके पास पहुंच रहा है। जिलाधिकारी भी साथ पहुंच रहे हैं। बाढ़ की मार झेल रहे भूखे ग्रामीणों से डीएम ने बातचीत की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वह इस दौरान यह बाढ़ प्रभावितों को बाढ़ चौकी पर आकर राहत सामग्री ले जाने के लिए बोल रहे थे। वह कहते हैं कि अगर आपको जरूरत हो, तो आपको क्लोरीन की गोलियां उपलब्ध कराई जाएंगी, और अगर कोई बीमार हो तो डॉक्टर देखने आएगा, यही कारण है कि बाढ़ चौकियां (बाध चौकी) स्थापित की जाती हैं। हम कोई जोमैटो सेवा नहीं चला रहे हैं, सरकार जोमैटो नहीं चला रही है।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना-
वीडियो वारयल होते ही डीएम की खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि जो ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हैं, घर से कही जाना मुश्किल है। उन्हें डीएम जोमैटो सर्विस की बात कह रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ग्रामीण इस वक्त भोजन के लिए परेशान है। यदि डीएम उनसे दो शब्द प्यार के बोल दें, तो उसी से उनका पेट भर जाए। यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है जब मुख्यमंत्री भी कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी जिलों के डीएम को बाढ़ प्रभाविक क्षेत्रों में राहत कार्य में कोई देरी न करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम का क्या है कहना-
जिलाधिकारी ने एक समाचार पत्रिका से बात करते हुए कहा कि यह वीडियो गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। पूरी बात को ना दिखाकर कर केवल उस 18 सेकंड का वीडियो दिखा कर प्रशासन की छवि धूमिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को टांडा तहसील के अवसानपुर व महरीपुर में बाढ़ प्रभावित परिवारों की समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि इन लोगों के लिए बनाई गई बाढ़ चौकी पर लोग नहीं आ रहे हैं, जहां प्रशासन की ओर से कई सुवाधिएं मुहैया कराई जा रही है। इस पर उन्होंने हल्की नाराजगी जाहिर कर प्रशासन की ओर से स्थापित बाढ़ चौकी पर लोगों से आने को कहा।