
लखनऊ. Alia Bhatt Titan Raga Ad- बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस मानी जाने वाली आलिया भट्ट ने हाल ही में टाइटन रागा (Titan Raga) के एक एड में बहुत ही बोल्ड तरीके से अपनी बात को रखते हुए दिखाई दे रही हैं। टाइटन रागा हमेशा से ही अपने आकर्षक डिज़ाइन और अपनी अनूठी कहानियों से युवा महिलाओं से जुड़ने के लिए जाना जाता है। आलिया का यह विज्ञापन आधुनिक प्रगतिशील महिलाओं को निडर बोल्ड और सुंदर बनने के लिए प्रेरित करने के साथ एक सवाल उठाते नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि परिवार के साथ इस Ad को देखने में काफी Embarrass फील होता है, क्योंकि उस वक्त आपके बीच आपका भाई-बहन, माता-पिता या बेटा-बेटी साथ देख रहे होते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर क्या है इस ऐड में, जिसमें हो-हल्ला मचा हुआ है…
क्या खास है इस एड में?
टाइटन रागा के इस नए एड में युवा भारतीय महिलाओं को दर्शाने की कोशिश की गयी है जो आत्म-अभिव्यक्ति और इच्छाओं के प्रति अवरोधों की सामाजिक बाधाओं को तोड़ने की इच्छा रखती हैं। ऐसे में आलिया इस एड में पारिवारिक बातचीत के दौरान अपनी बातों को बड़ी ही सहजता से रखती हैं। इस विज्ञापन में नवविवाहित आलिया (alia marriage) एक होने वाली दुल्हन के रूप में एक बेहतरीन शादी के सेट-अप के बीच अपने राग के साथ बेहिचक खुद को व्यक्त करती दिख रही हैं। इसमें दिखाई गयी कहानी हमारे हमेशा बदलते, हमेशा विकसित होने वाले सामाजिक परिदृश्य के साथ उस भावना को पकड़ने की कोशिश है।
क्या है सवाल?
यह बहुत ही स्वभाविक है कि जब बच्चों की पसंदीदा आलिया स्क्रीन पर दिख रही है तो वह भला उस एड को कैसे स्किप कर उनको अनसुना कर सकते हैं। ऐसे में जब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस Add के अंत में कुछ पूछे जाने पर एक लाइन कहती दिख रही हैं “हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है?” तो ऐसे में यह बड़ा ही लाज़मी है कि बच्चे जरूर इस बात को समझने की चाह रखें और जब वह यह एड अपने पेरेंट्स के साथ बैठ कर देखते हैं तो वह उनसे यह सवाल कर सकते हैं कि हनीमून में ऐसा क्यों होता है?
सवाल तो बनता है?
ऐसे सवालों के जवाबों के लिए शायद अभी भी हमारे समाज में बहुत सारे लोग तैयार नहीं हैं। वो कुछ न कुछ करके बात को टाल देते हैं और फिर बच्चा अपने सवाल के जवाब की तलाश में शायद जवाब तक पहुंच भी जाता है, पर अपने पीछे बहुत सारे सवाल खड़ा कर देता है। ऐसे में यह सवाल तो बनता ही है की क्या ऐसे बोल्ड एड कमर्शियल स्क्रीन्स पर दिखने चाहिए जिनकी पहुंच बच्चों तक है? इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाये जा रहे हैं। वीडियो Add के कमेंट बॉक्स में भी लोग इस पर विरोध जता रहे हैं।