
दिल्ली. Gold purchase on Akshaya Tritiy. यूं तो साल भर सोने की खरीदारी होती है, लेकिन सबसे अच्छे दो ही दिन होते हैं। एक धनतेरस औऱ दूसरा अक्षय तृतीया। कहा जाता है इन दिनों में सोना खरीदने पर मां लक्ष्मी घर में निवास करती है। घर, परिवार की समृद्धि बढ़ती है और ज्यादा धन की प्राप्ति होती है।और आज है अक्षय तृतीया। मार्केट स्लो हो या फास्ट। धड़ल्ले से सोने की खरीदारी तो होगी ही। सोना खरीदते वक्त इससे जुड़ी सावधानियों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। Paisa Ye Paisa Episode 25 में जानिए कि गोल्ड ज्वैलरी और क्वॉइन खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है।