Sunday , May 28 2023

लाल सिंह चड्ढा के साथ रक्षा बंधन को भी बॉयकॉट करने की मांग, अक्षय कुमार ने दिया जवाब

दिल्ली. अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) तो बॉयकॉट के दौर से गुजर ही रही है। उसी के साथ 11 अगस्त को रिलीज हो रही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के भी बॉयकॉट की मांग हो रही है। दरअसल इसकी वजह फिल्म की लेखक कनिका ढिल्लों हैं, जिनके एक पुराने ट्विट को पेश कर उन्हें हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। साथ ही फिल्म को एक पाकिस्तानी फिल्म का रिमेक बताया जा रहा है। इस कारण भी फिल्म के बहिष्कार की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है। इस पर अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें- Boycott Laal Singh Chadha हो गया हवा, रिलीज से पहले ही फिल्म ने की शानदार कमाई

इसका कोई मतलब नहीं-

फिल्म के प्रमोशन में बिजी अक्षय कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है, जहां कोई कुछ भी करने के लिए आजाद है। कुछ ऐसे लोग हैं, जो ये सब चीजें (ट्रेड) करते हैं। वे शरारत कर रहे हैं। वो जो भी चाहते हैं कर सकते हैं। लेकिन ये सब (फिल्में) भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी मदद करता है। हम सब सबसे बड़े और महानतम देश बनने की कगार पर हैं। तो इस तरह की चीजें करने का कोई मतलब नहीं है। मैं उन ट्रोलर्स व आप मीडिया से अनुरोध करता हूं कि इसमें न पड़ें।

कनिका ढिल्लो का पुराना ट्वीट हो रहा शेयर-

रक्षा बंधन की राइटर कनिका ढिल्लों के एक पुराने ट्वीट में गौमूत्र, हिजाब प्रतिबंध व सांप्रदायिक लिंचिंग के बारे में लिखा था। इसे लेकर उन्हें हिंदू विरोधी भी कहा गया और रिलीज से पहले ही उनके इस ट्वीट को वायरल कर फिल्म का बहिष्कार करने की मांग उठने लगी। फिल्म का निर्देशन ‘तनु वेड्स मनु’ फेम आनंद एल राय ने किया है।