Saturday , June 3 2023

जब एक बच्चे ने अखिलेश यादव को बताया राहुल गांधी, भाजपाई बोल उठे- सही है सही है…

खबर सुनें…

लखनऊ. बात उन दिनों की है, जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। अचानक वह एक सरकारी स्कूल में पहुंच गये। बच्चों से बात की। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचाना? उसने हां में जवाब दिया। कहा कि आप राहुल गांधी हैं। अखिलेश यादव की यह बात सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सदन में मौजूद सभी लोग हंसने लगे और भाजपा सदस्यों ने सही है, सही है कहना शुरू कर दिया। जिस पर सपाइयों ने विरोध जताया। सोमवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल का यह किस्सा सुनाया।

पुराने किस्से पर भाजपाइयों की प्रतिक्रिया पर अखिलेश यादव ने तीखी नाराजगी जताई। कहा कि बीजेपी नेताओं को इस बात की चिंता नहीं है कि शिक्षा के मामले में उत्तर प्रदेश चौथे नंबर है, लेकिन इन्हें खुशी इस बात की है कि मैंने कांग्रेस नेता का नाम ले लिया। अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ये बजट नहीं बटवारा है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं, ईज ऑफ डूइंग क्राइम हो रहा है।

आप लैपटॉप बांट नहीं सकते तो टैबलेट बांट रहे: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, नर्स, वार्डबॉय की कमी है। करोड़ों की दवाई गोदाम में ही एक्सपायर हो जाती है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट की हालत खराब है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अगर सपा के काम को हटा दें तो कोई नया काम नहीं हुआ है। हमारी सरकार ने लैपटॉप बांटे थे। आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसलिए टेबलेट बांट रहे हैं। सपा प्रमुख ने कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा।