Wednesday , March 22 2023

यूपी में माफियाओं की सूची पर अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- भाजपा के सबसे ज्यादा लोग होंगे इसमें

लखनऊ. यूपी में सीएम योगी की सरकार माफियाओं पर नकेल कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वर्तमान में जेल में बंद अतीक अहमद की पूरी कुंडली खंगालकर उसके काले कारनामों का हिसाब किया जा रहा है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में माफियाओं की सूची पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहना है कि यदि 100 माफियओं की सूची जारी हो जाएगी तो अधिकतर भाजपा के निकलेंगे।

उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 100 माफियाओं की सूची कभी नहीं आएगी। 10 माफियाओं की सूची कभी नहीं आएगी। इसलिए नहीं आएगी क्योंकि जब भी सूची जारी होगी उसमें भारतीय जनता पार्टी के लोग सबसे ज्यादा होंगे।”

पत्रकार की गिरफ्तार पर बोले सपा अध्यक्ष-

वहीं संभल में पत्रकार को हिरासत में लेने के मामले पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सच नहीं सुनना चाहती। अगर कोई लोकतंत्र में और खासकर हमारा पत्रकार भाई अगर कोई सही खबर चलाना चाहेगा तो बीजेपी के लोग प्रशासन को इशारा कर देंगे कि इसे जेल भेज दो, झूठे मुकदमे लगा दो। उन्होंने आगे कहा कि संभल में एक पत्रकार ने एक मंत्री से केवल यही तो सवाल पूछा था कि हमारे क्षेत्र में जो विकास के वादे किए थे वे पूरे क्यों नहीं कर रहे हैं आप।बताइए उसे जेल भेज दिया।

2024 चुनाव को लेकर क्या कहा-

2024 चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है। इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश को दिशा तय करनी है। उत्तर प्रदेश ने ही प्रधानमंत्री बनाए हैं और आज उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया। ये सरकार यह कह रही है सिर्फ 100 में 4 लोग बेरोज़गार हैं। क्या यह सच है?