
औरैया. UP Elections 2022- यूपी में घोषणाओं और वादों का दौर जारी है। तीसरे चरण के चुनाव पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव यादव ने यूपी के नौजवानों से एक और बड़ा वादा किया है। औरैया में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले वह खाली पड़े 11 लाख पदों को भरेंगे और उनके आवेदन के लिए उम्र सीमा में भी छूट देंगे। कहाकि कोरोना काल में बहुत से प्रतियोगी ओवरएज हो गए हैं। फार्म भरने की उम्र निकल चुकी है। ऐसे लोगों को बढ़ी हुई उम्र सीमा का लाभ मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद से ही भाजपा के नेताओं की गर्मी निकल गई है। जो लोग कहते थे कि गर्मी निकाल देंगे, उनके समर्थक पहले ही चरण में ठंडे पड़ गए हैं। दूसरे चरण में जिस तरह का वोट पड़ा है, उनके कार्यकर्ता सुन्न हो गए हैं। तीसरे चरण में तो भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा, शून्य हो जाएगा। भाजपा के लोग जाति जनगणना, पिछड़ों की गिनती और दलितों की गिनती इसलिए नहीं कराना चाहते क्योंकि इन वर्गों के लोग सिर्फ कागजों पर पिछड़े हैं। भाजपा वाले जातियों को लेकर झगड़ा लगा देते हैं।