Sunday , May 28 2023

UP Elections 2022 : कांग्रेस के 20 लाख के बाद अखिलेश यादव का नया वादा, सरकार बनी तो 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

लखनऊ. UP Elections 2022- यूपी चुनाव से पहले लुभावने वादों से हर दल मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहा है। घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद अब समाजवादी पार्टी ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा वादा किया है। शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर प्रदेश के 22 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कहा, आज 22 तारीख है और समाजवादी पार्टी का संकल्प है कि 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में रोजगार और नौकरी देंगे। इससे पहले भी वह किसानों को मुफ्त सिंचाई, गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपए प्रतिमाह समाजवादी पेंशन देने की घोषणा कर चुके हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि नये साल में सपा ने संकल्प लिया था कि सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। अब हम 22 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा करते हैं। उन्होंने कहा जो समाजवादी पार्टी प्रदेश के 18 लाख युवाओं को लैपटॉप बांट सकती है उसको 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देने में समय नहीं लगेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में इनके अलावा कई और अन्य प्लान हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के बाद वह सपा का मेनिफेस्टो जारी करेंगे।

कांग्रेस की प्रत्याशी व पूर्व सांसद सपा में
शनिवार को बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी व इस चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। इनके अलावा हरदोई जिले की संडीला विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे पूर्व विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। बीते वर्ष कोरोना के चलते महावीर सिंह का निधन हो गया था। रीता सिंह संडीला विधानसभा सीट से टिकट मांग रही थीं। नहीं मिला तो वह सपा में शामिल हो गईं।