
लखनऊ. Airtel Recharge Plans Rate Hike: – एयरटेल के ग्राहकों को मिला है झटका| कंपनी के सीईओ गोपाल विट्टल(gopal vittal) ने रिवील किया की वह प्रीपेड प्लान की कीमतों (ARPU- average revenue per users ) को 200 रूपए बढ़ाने जा रहा है| ऐसे में ग्राहकों के जेबखर्च पर भी असर पड़ने जा रहा है| आइये एक नज़र डालते हैं इसके नए प्लान पर-
पिछले वर्ष भारतीय बाजार की दिग्गज टेलीकॉम कंपनीज़ (telecom companies) जैसे रिलायंस जियो (reliance jio) और वोडाफोन(vodafon) ने अपने प्लान्स में 185 व 135 रूपए की बढ़ोतरी कर अपने सब्सक्राइबर्स पर उनके खर्च में बढ़ोतरी दर्ज की थी| पर इस वर्ष एयरटेल (airtel) ने अब अपने प्रीपेड प्लान (airtel prepaid plan) को महंगा करते हुए अपने ग्राहकों को चौकाया है| यह नया प्लान ज्यादा कीमतों पर पुराने प्लान के बेनिफिट के साथ इंट्रोडयूस किया गया है|
नया प्लान (airtel new plan 2022)
999 – इस प्लान में आपको 100 GB डाटा, अनलिमिटेड वौइस् कालिंग और 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे| इस प्लान में भी एयरटेल थैंक्स प्लैटिनम का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही दो यूजर्स को भी जोड़ सकते हैं|
1199 – इस प्लान में आपको जो 999 रूपए के प्लान में मिलता था वह मिलता रहेगा| पर साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल, एसएमएस व एयरटेल थैंक्स प्लैटिनम रिवॉर्ड (airtel thanks platinum reward), नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन, अमेज़न प्राइम पर छः महीने की मेम्बरशिप और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल प्लान एक साल के लिए मिलेगा|