
आगरा. Student Attacked in Australia. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे एक भारतीय छात्र पर एक ज्ञात हमलावर ने कथित तौर पर 11 बार चाकू से हमला किया है। यह घटना अक्टूबर के पहले सप्ताह की है। छात्र के परिवार ने सोशल मीडिया पर सरकार से मदद की मांग करते हुए यह दावा किया है। 28 वर्षीय छात्र शुभम गर्ग की बहन काव्या गर्ग ने पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए सिडनी जाने और शुभम की देखभाल के लिए परिवार के सदस्यों को आपातकालीन वीजा उपलब्ध कराने की मांग की है।
बहन ने मांगी मदद-
काव्या गर्ग ने गुरुवार को ट्वीट किया, “मेरे भाई के कई ऑपरेशन चल रहे हैं और डॉक्टर ने कहा कि शरीर में संक्रमण फैल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में तत्काल मदद की गुहार लगा रही हूं।” मामले में कई लोग मदद को आगे आ रहे हैं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी एस जयशंकर से मदद की गुहार लगाई है। भारतीय मूल के प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर यदु सिंह ने भी शुभम गर्ग के परिवार की मदद करते हुए भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त से संपर्क किया है।
चेहरे, छाती और पेट मारा चाकू-
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक 27 वर्षीय व्यक्ति को हमले के लिए गिरफ्तार किया गया था और उस पर “हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया है। शुभम गर्ग के चेहरे, छाती और पेट पर चाकू से वार किया गया है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि माना जाता है कि घटना से पहले पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को नहीं जानते थे।
हमलावर ने रुपए की मांग की थी-
दावा किया जा रहा है कि हमलावर ने शुभम गर्ग से पैसे की मांग की और मना करने पर कई बार चाकू मारकर वह मौके से फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सिडनी में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने व्यक्ति को कस्यूलर सहायता प्रदान की है। प्रवक्ता ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग परिवार के एक सदस्य के लिए वीजा की सुविधा में सहायता कर रहा है।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभम गर्ग इस साल सितंबर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे। उन्होंने IIT मद्रास से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की थी।