
लखनऊ. Agnipath Yojana Recruitment: रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूपी (UP) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अग्नीवरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही चालू होने वाली है|19 अगस्त से 10 दिसंबर तक यूपी के 6 मंडलों में और उत्तराखंड के 3 मंडलों में 19 अगस्त से 12 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी| आइये जानते हैं कब और कहाँ आयोजित होगी यह भर्ती होने की चयन प्रक्रिया –
यूपी में कब और कहाँ आयोजित होगी अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया (When and where will be the recruitment process for Agneepath scheme in UP)
16 नवम्बर से 10 दिसंबर – वाराणसी, रणबांकुरे स्टेडियम
16 नवम्बर से 6 दिसंबर – अमेठी, हेलिपैड ग्राउंड
20 अक्टूबर से 10 नवम्बर – लखनऊ, लखनऊ मंडल हेडक्वार्टर
20 सितम्बर से 10 अक्टूबर – आगरा, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज
20 सितम्बर से 10 अक्टूबर – मेरठ, चौधरी चरण सिंह स्टेडियम
19 अगस्त से 15 सितम्बर – बरेली, राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़
उत्तराखंड में कब और कहाँ आयोजित होगी अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया (When and where will the recruitment process for Agneepath scheme be held in Uttarakhand)
5 सितम्बर से 12 सितम्बर – पितौरागढ़, जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल
20 अगस्त से 31 अगस्त – अल्मोड़ा, सोमनाथ ग्राउंड, कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत
19 अगस्त से 31 अगस्त – लैंड्सडाउन, गब्बर सिंह कैंप
अग्निवीर योजना की पात्रता (Eligibility for Agniveer Scheme)
आवेदकों की आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक निर्धारित की गयी है|
अग्नीवरों का कार्यकाल पूरा होने के बाद क्या? (What after the tenure of Agniveer Scheme is over?)
चार साल के बाद सभी उम्मीदवार ‘सेवा निधि’ के हक़दार होंगे| फिर केंद्रीय पारदर्शी स्क्रीनिंग व प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा| जिसके बाद नियमित कैडर में भर्ती के लिए अग्नीवर स्वेक्षा से आवेदन कर सकते हैं|
यह भी पढ़ें – Agnipath Schemes: अग्निवीरों को महिंद्रा गुप में काम करने का शानदार ऑफर, इन क्षेत्रों में भी हैं कई मौके
यह भी पढ़ें – Tourist Places in India: दोस्तों या लाइफ पार्टनर संग इन जगहों पर घूमने में आएगा सबसे ज्यादा मजा