Saturday , June 3 2023

Agnipath Scheme- विरोध से काफी पहले गहमर में सेना भर्ती का हो रहा इंतजार, जानें क्या है कहना

गाजीपुर. सेना की नई भर्ती ‘स्कीम अग्निपथ’ (Agnipath Scheme) को लेकर देश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में युवा रोड पर प्रदर्शन पर उतरे आए हैंं और अग्निपथ स्कीम को लेकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि चार साल की नौकरी के बाद राज्यों की पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन गुस्साए युवाओं का मानना है कि सरकार का यह कदम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। हालांकि यह आक्रोश तो अभी शुरू हुआ है, लेकिन सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवा काफी समय से रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Agniveer Army Scheme: ‘अग्निपथ’ के खिलाफ सड़कों पर उतरे नौजवान, पुलिस से नोक-झोंक भी हुई

गाजीपुर जिले का गहमर गांव भी उनमें से एक है। एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर वही गांव है, देश में जहां से सर्वाधिक नौजवान फौज में भर्ती हैं और नई पीढ़ी शिद्दत से आर्मी भर्ती की तैयारियों में जुटी है। इंडियन आर्मी में जाने का सपना आंखों में लिये ये युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये वही गहमर गांव है, कभी जहां के लिए स्पेशल भर्ती निकलती थी।वीडियो में देखिए गहमर गांव के युवाओं का क्या है कहना।

नोट- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले गहमर के युवाओं से बातचीत पर आधारित