
Agneepath Scheme Protest Live. लखनऊ. युवाओं को चार साल की सेवा के लक्ष्य वाली ‘अग्निपथ’ (agneepath)भर्ती योजना के खिलाफ सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बावजूद उत्तर भारत के कईं राज्यों में हिंसक विरोध जारी है| यूपी, बिहार, हिमाचल, आंध्र प्रदेश, हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों में युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन जारी है| आइये जानते हैं किन राज्यों में प्रदर्शन जारी है-
उत्तर प्रदेश (UP)
आज सुबह बलिया में एक रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर एक ट्रेन के डिब्बे में अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे लोगों ने आग लगा दी और रेलवे स्टेशन की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों के एक अन्य समूह ने पूर्वी यूपी जिले में रेलवे स्टेशन के बाहर सड़कों पर लाठी-डंडों के साथ पुलिस से बहस की। बलिया के अलावा वाराणसी, फरीदाबाद समेत कई जिलों में प्रदर्शन जारी है|
बिहार (Bihar)
बिहार में आक्रोशित युवकों ने ट्रेनों में आग लगा दी गई है| बसों के शीशे तोड़ दिए गए हैं और राहगीरों पर पथराव करने के साथ एक जिले में भाजपा के कार्यालयों पर हमला भी किया है। इसके अलावा लखीसराय जंक्शन और लख्मीनिया रेलवे स्टेशन को ब्लॉक कर दिया |
पश्चिम बंगाल (West Bengal)
पश्चिम बंगाल में भटपारा, सिलीगुड़ी और हावरह ब्रिज समेत कई अन्य जगहों पर प्रदर्शन दिखा जिससे आम नागरिक और टूरिस्ट्स पर असर दिखा|
हरियाणा (Haryana)
हरियाणा के करनौल में भी लोगो का विरोध प्रदर्शन दिखा, जिसे पुलिस ने बल प्रयोग के बाद लोगो को खदेड़ा|
तेलंगाना (Telangana)
तेलंगाना के सिकंदराबाद में प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक युवक की हुई मौत| इसके अलावा लोगों ने रेलवे की संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया|
आखिर क्यों हो रहा है इतना विरोध? (Why protest against agneepath scheme)
युवकों का दावा है कि सशस्त्र बलों में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद सेवा की कम अवधि उन्हें बेरोजगारी प्रदान करेगी।
सरकार का रुख?
सरकार ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जिनकी सेवाएं नहीं बढ़ाई जाएंगी, उन्हें दूसरे सरकारी विभागों में भर्ती किया जाएगा|