
स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान की टीम बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा रही है। टीम ने अब तक खेले दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। उद्घाटन मुकाबले में अफगान लड़ाकों ने श्रीलंका को 8 विकेट से पटखनी दी और मंगलवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही अफगानिस्तान की टीम एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के सुपर फोर में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
अफगानिस्तान के गेंदबाज व बल्लेबाज दोनों ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर स्पिन गेंदबाज मुजीबुर्ररहमान, जिन्होंने दो मैचों में 5 विकेट झटके हैं। इसके अलावा राशिद खान, मोहम्मद नबी और एफ फारूखी जैसे गेंदबाज बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं। वहीं, बल्लेबाजी में हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहीम जार्डन और नजीबुल्लाह जार्डन जैसे बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि कई बल्लेबाजों को अभी मौका नहीं मिला है। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के 2 और बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट ही गिरे थे।
11 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में है, जिसमें उसके साथ श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं। वहीं, ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें है। आपको बता दें कि एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, फानइल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में चलती है भारत की बादशाहत, दूसरे नंबर पर श्रीलंका, फिसड्डी है पाकिस्तान