Thursday , June 1 2023

अदिति सिंह का ऑडियो वायरल, ग्राम प्रधान को कहा- हमारे बाप ने आपको जो कमवाया था…

रायबरेली. भारतीय जनता पार्टी की विधायिक अदिति सिंह की बेला भेला के ग्राम प्रधान विनय यादव के साथ हुई गर्मागर्म बहस का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आडियो से पता चल रहा है कि विनय यादव ने समाजवादी पार्टी दल के संभावित प्रत्याशी आरपी यादव के लिए जनसभा का आयोजन किया। इसपर अदिति सिंह का पारा चढ़ गया। प्रधान से फोन पर बातचीत में अदिति ने उन्हें ‘एहसान फरामोश’ तक बोल दिया है। विधायिका और प्रधान का कथित ऑडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑडियो में यह भी पता चल रहा है कि अदिति ने ग्राम प्रधान का कुछ धन ले रखा है, जिसे उन्होंने वापस नहीं किया। इसके सवाल पर अदिति कहती हैं कि हमारे बाप ने आपको पैसा कमवाया था। इसके जवाब में विनय यादव कहते हैं कि चलो बराबरी तो कर लिये हो। जो पिता ने दिया वो बेटी ने ले लिया। ऑडियो पर अदिति सिंह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन विनय यादव ने ऑडियो की पुष्टी की है व कहा कि यह बातचीत सोमवार को हुई थी। पर इसे वायरल कितने किया यह उन्हें नहीं मालूम। लेकिन अदिति सिंह एक प्रधान को सड़क छाप समझती हैं। उक्त सुनिए वायरल ऑडियो.