Saturday , June 3 2023

यूपी में बच्चा चोरी गैंग की अफवाह से दहशत, एडीजी बोले- माहौल खराब करने वालों पर लगेगा रासुका

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की खबरों से लोग हलाकान हैं। डर के कारण अभिभावक अपने बच्चों को अकेले बाहर नहीं भेज रहे हैं। इस गैंग को लेकर लोगों में दहशत इस कदर है कि प्रदेश के कई जिलों में निर्दोष लोगों को पीटे जाने की खबरें भी आ रही हैं। कासगंज में भीड़ ने एक मोबाइल टॉवर कंपनी के कर्मचारियों को पीट दिया। अलीगढ़ में भी एक संदिग्ध को पकड़ कर बुरी तरह पीटा गया। रायबरेली, श्रावस्ती और उन्नाव सहित कई जिलों में भी ऐसी ही वारदातें सामने आई हैं। पुलिस ने बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने के अफवाह करार देते हुए लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की है। प्रदेश का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि बच्चा चोर गिरोह का सक्रिय होना महज अफवाह है। लोग कानून हाथ में न लें। अगर किसी पर शक हो रहा है तो तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर हाल में 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, पुलिस ने वहां केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस व्हीकल से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की आईटी टीम सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश
एडीजी ने बताया कि इस संबंध में जिले के अफसरों को भी निर्देश दिये गये हैं कि जिस जगह से भी इस तरह की सूचना मिले किसी अधिकारी के साथ पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करें। साथ ही जिलों को यह भी अधिकार दिया गया है कि जहां भी कोई जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश करे, उसके खिलाफ रासुका लगाई जा सकती है।