
लखनऊ.Adani Group Telecom – एशिया और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में शामिल गौतम अदानी (gautam adani) एक खबर के अनुसार बहुत ही जल्द दूरसंचार क्षेत्र (telecom sector) में अपनी एंट्री करने जा रहे हैं| खबरों की माने तो इस महीने के आखिर में होने वाली 5G स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी (auction) में भाग लेने के लिए गौतम अदानी ने आवेदन किया है| बता दें कि अडानी समूह डिफेन्स, पेट्रोकेमिकल्स, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने के साथ कई अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय है|
26 जुलाई को होगी 5G टेलीकॉम सेर्विसेस की नीलामी (5G spectrum auction)
अधिक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने में सक्षम 5G spectrum की नीलामी के लिए बीते शुक्रवार को चार आवेदकों के साथ आवेदन समाप्त हुए| जिसके लिए आवेदन कर्ता के रूप में अदानी ग्रुप भी शामिल है| इसके अलावा दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी- रिलायंस जियो (reliance jio), एयरटेल(airtel), वोडाफोन-आईडिया(vi) ने आवेदन किया है|
12 जुलाई को पता चलेगा 5G spectrum की नीलामी का रिजल्ट (result of 5G spectrum auction)
समय सीमा के अनुसार आवेदकों के स्वामित्व का विवरण (description) 12 जुलाई को पब्लिश किया जायेगा| टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है| नीलामी के दौरान लगभग 4.3 लाख करोड़ रूपए के total 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की जाएगी| इस दौरान कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की जाएगी।
अंबानी-अडानी के बीच काफी कुछ एक जैसा (common between Ambani and Adani)
अंबानी-अडानी दोनों ही गुजरात के रहने वाले हैं और देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। हालांकि, अभी तक सीधे तौर पर दोनों के बीच किसी भी व्यवसाय में आमना-सामना नहीं हुआ है| अम्बानी का व्यापार रिटेल, तेल, पेट्रोकेमिकल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक फैला है| वहीं अदानी ग्रुप बंदरगाह से लेकर डिफेन्स, पेट्रोकेमिकल्स, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्यरत है| उद्योग के क्षेत्र के जानकारों की माने तो काफी हद तक दोनों उद्योगपतियों के हित व्यापक और एक जैसे होते जा रहे हैं| क्योकि हाल ही में मुकेश अम्बानी ने ऊर्जा कारोबार में कई अरब डॉलर की योजना की घोषणा की है, तो वही गौतम अडानी ने भी पेट्रोकेमिकल कारोबार में प्रवेश की योजना बनाई है|
यह भी पढ़ें – Gautam Adani kids responsibilities – गौतम अडानी के बच्चे अडानी ग्रुप में संभालते हैं कौन-कौन से कारोबार, जानें पूरी डीटेल
यह भी पढ़ें – Indian Tourism- ये हैं भारत में घूमने की खास जगह, यहां रुकने और खाने-पीने के लिए नहीं देना होगा एक भी पैसा, फ्री सुविधा