Thursday , June 1 2023

Video: पट्टीदार बहू के डर से हरेराम ने क्यों छोड़ा अपना घर?

बलिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में दो पट्टीदारों के भूमि विवाद में तीसरे व्यक्ति को फंसाने का आरोप है। पीड़ित हरेराम बिंद ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर पूरी घटना की जांच की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत में हरेराम ने बताया कि रिश्ते की बहू मीरा देवी से उनका जमीन विवाद चल रहा है। उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर हरेराम किराये के घर में रह रहे हैं। लेकिन, मीरा देवी उसके खिलाफ साजिश रच रही हैं। कहा कि उनका कहना है कि मैं महिला हूं कुछ भी कर सकती हूं। जिलाधिकारी को दिये पत्रक में उन्होंने बंटवारे मे मिले अपने हिस्से की मांग की है। उन्होंने किसी तीसरे पक्ष की संलिप्तता से इनकार किया है।

इससे पहले मीरा देवी ने एसपी को पत्रक देकर आरोप लगाया था कि हमारे पट्टीदारों से जमीन से विवाद है। लेकिन गांव के कुछ लोग इस मामले को भड़काना चाहते हैं। मामले में उसे जान से मारने और पीटने की धमकी भी मिल चुकी है।

देखें पूरा वीडियो…