
लखनऊ. लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस (RSS) दफ्तर समेत छह अन्य दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एटीएस ने व्हॉट्सएप पर आए नंबर को सर्विलांस पर रखा, जिसकी लोकेशन तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुदुकोट्टाई में मिली। यूपी पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी। आरोपी की पहचान राज मोहम्मद के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम तमिलनाडु पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के समर्थन में आईं साध्वी प्राची, कहा- सच परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं
यह था मामला-
दरअसल, संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हॉट्सएप पर राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय के साथ-साथ उन्नाव और कर्नाटक के चार स्थानों में स्थित कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। डॉ. नीलकंठ का कहना है कि मैसेज में लिंक खोलकर ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने विदेशी नंबर होने की वजह से उसे नहीं खोला। फिर तीन और मैसेज में छह स्थानों को रविवार रात आठ बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
फिर ली गई साइबर सेल की मदद-
तीन भाषाओं (हिंदी, कन्नड़ व अंग्रेजी) में मिली धमकी के बाद डॉ. नीलकंठ ने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले की तलाश के लिए साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की सहायता ली। धमकी देने वाले के नंबर को सर्विलांस पर लगाया था।
क्या करते हैं डॉ. नीलकंठ-
डॉ. नीलकंठ अलीगंज सेक्टर-एन के निवासी हैं। वे सुल्तानपुर के एक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं और अलीगंज सेक्टर-क्यू स्थित संघ के दफ्तर से भी जुड़े हैं और पुराने स्वयंसेवक भी हैं।