Thursday , June 1 2023

UP Elections 2022 : सीएम योगी के खिलाफ AAP ने उतारा प्रत्याशी, संजय सिंह ने शेयर किया- यूपी में ई बा..

लखनऊ. UP Elections 2022- आम आदमी पार्टी ने शनिवार को 40 उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित कर दी। इसमें विजय कुमार श्रीवास्तव को सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। सूची जारी करते हुए राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि विजय श्रीवास्तव लम्बे समय से जनसमस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ रहे हैं। वह कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और एक मजबूत सुयोग्य प्रत्याशी हैं। गोरखपुर में छठे चरण में 03 मार्च को मतदान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 04 फरवरी को अपना नामांकन पत्र भरेंगे।

गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हुए विजय कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आठ साल से सामाजिक जीवन में हूं। साथ ही अकेले मोर्चा लेते रहा हूं गोरखुपर की समस्याओं को लेकर। सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर रहकर हमेशा हमने वहां संघर्ष किया। आम आदमी पार्टी की नीतियां मुझे पसंद आई। पंचायत चुनाव से ही आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर मैंने काम करना शुरू किया। आज पार्टी ने हमको प्रत्याशी बनाया है और अब मैं गोरखपुर से भारी मतों से विजयी हो रहा हूं और आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि यह उनका पहला चुनाव है। पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यूपी में काबा गाना बहुत फेमस हो रहा है तो आम आदमी पार्टी ने भी एक गाना बनाया है ईबा। यह गाना उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया।

क्या है आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता?
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है अच्छे मुद्दे, अच्छे प्रत्याशी जनता के सामने एक बड़े बदलाव के रूप में विकल्प के रूप में रखना। इस बार भी हमने यही काम किया है। सूची में 2 पीएचडी, 1 एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, 5 एलएलबी हैं, 20 ग्रेज्युएट हैं, 4 पोस्ट ग्रेज्युएट हैं। पढ़े लिखे उम्मीदवारों को हमने चुनाव मैदान में उतारा है। 15 सामान्य वर्ग से आते हैं, 3 मुस्लिम समुदाय से हैं, 10 ओबीसी, 11 एससी, 01 एसटी उम्मीदवार है।