
लखनऊ. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आम आदमी पार्टी द्वारा चलाये गये सेल्फी विद सरकार स्कूल अभियान से घबराकर योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि किसी को स्कूल न देखने दें। अरविंद केजरीवाल जी कहते हैं कि आइये स्कूल देखिए और योगी कहते हैं स्कूल देखना मना है। आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के ‘सेल्फी विद सरकार स्कूल’ अभियान ने योगी सरकार की नींव हिला दी है। 5 पांच सिंतबर शिक्षक दिवस पर संजय सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों से जर्जर सरकारी स्कूलों के फुटेज सामने आ रहे हैं।
संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस तरह के आदेश पारित करने पर मजबूर किया है। इससे स्पष्ट है कि वह अपनी नाकामी और लापरवाही को छुपाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए नंबर पर प्रतिदिन 100 से अधिक सरकारी स्कूलों की फुटेज भेजी जा रही हैं, जिसमें बच्चे, शिक्षक, अभिभावक स्कूल स्टाफ और जनता सभी शामिल है। उन्होंने कहा कि बात मिड डे मील में नमक-रोटी देने की हो या जर्जर अवस्था में पहुंच चुके भवन की, सभी शिक्षा के गिरते स्तर को स्पष्ट रूप से बता रहे हैं। संजय सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति अत्यंत दयनीय है।