
लखनऊ. जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के विरोध में और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में आज जोरदार प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहाकि कश्मीर जल रहा है, लेकिन मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है। कश्मीरी पंडित कश्मीर से पलायन कर रहे है। आये दिन उनकी नृशंस हत्याएं हो रही हैं। कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घर में ग़ुलाम बना दिया है और सुरक्षा की मांग करने वाले कश्मीरियों को उनके ही घरों में कैद कर दिया है। संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने की बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहाकि, जम्मू कश्मीर में आये दिन कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्याएं हो रही हैं। राहुल भट्ट, रजनीबाला जैसे 16 कश्मीरी पंडितों को इसी साल आतंकियों ने चुन चुन कर मार डाला, मजबूरन कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर हो गए हैं। कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी लखनऊ के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 4 जून 2022 को दोपहर 12:30 पर प्रदर्शन करेंगे।