Thursday , June 1 2023

Aadhaar Card Misuse Check- आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल, कैसे जानें और रोकें?

दिल्ली. Aadhaar Card Misuse Check And Prevention Tips. आज आधार कार्ड हमारे अस्तित्व का सबसे जरूरी दस्तावेज है। लगभग हर सरकारी व प्राइवेट काम में इसकी जरूरत पड़ती है। और यदि न हो, तो परेशानी होती है। इसलिए सभी देशवासियों को इसे बनवाने व इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पर जितन यह जरूरी है उतना ही इसके गलत इस्तेमाल के भी रिस्क है। ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है। और यदि आप भी इसके शिकार हुए हैं या कोई संबंधी इससे परेशान हुआ है तो इससे बचने के उपाय जान लीजिए। इसके लिए आधार कार्ड होल्डर को UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाकर इसकी जांच की जा सकती है। इससे आप जान सकते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं। दरअसल यह बताता है कि आपके आधार का कब और कहां इस्तेमाल हुआ है। और यह व्यवस्था निःशुल्क है। घऱ बैठे इसकी जांच की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Whatsapp से बैंकिंग- अब चेक करें Account Balance, पाएं मिनि स्टेटमेंट व्हॉट्सएप पर

गलत इस्तेमाल होने पर क्या करें-

यदि आपको पता चले की आपके आधार का गलत प्रयोग हो रहा है तो इसकी शिकायत तुरंत थाने में दर्ज करा सकते हैं। साथ ही आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत कर सकते हैं। साथ ही https://resident.uidai.gov.in/file-complaint साइट पर जाकर आप ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

यदि आधार कार्ड होल्डर की मृत्यु हो चुकी हो तो?

आधारकार्ड धारक की यदि मृत्यु हो चुकी है तो आधार को रद्द करने की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उसे संभाल कर रखने की जिम्मेदारी उसके परिवार की होती है ताकि उसका गलत उपयोग न हो पाए। साथ ही उसके आधार को लॉक करने की व्यवस्था भी है। आधार ऐप या UIDAI वेबसाइट के पर जाकर मृतक व्यक्ति के आधार को लॉक किया जा सकता है। जिससे उसका दुरुपयोग नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- WhatsApp का ये नया फीचर यूजर्स का जीतेगा दिल, क्योंकि अब मैसेज होगा चोरी-छिपे

आधार के दुरुपयोग के जानने की प्रक्रिया-

– सबसे पहले इसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

– इसमें Aadhaar Services के नीचे Aadhaar Authentication History का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक कर आपको अपना आधार नंबर व दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालना होगा और Send OTP पर क्लिक करना होगा।

– इससे आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या जो नंबर आपके आधार से लिंक्ड है पर ओटीपी आएगा। जिसे डालकर आपको सबमिट करना होगा।

– इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप व डेट रेंज, ओटीपी समेत मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होगी।

– Verify OTP पर आपके क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी। इसमें बीते 6 माह में आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ की जानकारी मिल जाएगी।