Sunday , May 28 2023

A Thursday Movie Review: यामी गौतम हैं इस फिल्म की सबसे अच्छी बात

दिल्ली. A Thursday Movie Review. फिल्म की कहानी एक प्ले स्कूल में सेट हैं, जहां की टीजर नैना जायसवाल (यामी गौतम धर) 16 बच्चों और दो हेल्पिंग स्टॉफ को होस्टज बना लेती है। बदले में वो पांच करोड़ रुपए प्रति बच्चे की पुलिस से डिमांड करती है। न मिलने पर वो एक-एक कर बच्चों को मारने की धमकी देती है। लेकिन नैना की मांग यहां तक सीमित नहीं है। उसे प्रधानमंत्री माया राजगुरु (डिंपल कपाड़िया) से आमने-सामने बात भी करनी है। इसके बाद क्या होता हैं। कैसे एक नॉर्मल Thursday एक extraordinary Thursday में बदल जाता है। A Thursday इन सवालों का जवाब देती है।