Tuesday , June 6 2023

84 Kos Parikrama: यूपी ही नहीं दिल्ली, एपमी, राजस्थान सहित कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु, 15 दिनों तक गूंजता है बोल कड़ाकड़ सीताराम

हरदोई. 84 Kos Parikrama- नैमिषारण्य क्षेत्र 84 हजार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली है। इन दिनों यहां 84 कोसी परिक्रमा चल रही है। इसमें न केवल प्रदेश भर से बल्कि भारत के कई राज्यों से श्रद्धालु आते हैं और पैदल ही 84 कोस का परिक्रमा करते हैं। बूढ़े-बुजुर्ग, नौजवान, बच्चे, पुरुष और महिलायें परिक्रमा में भाग लेती हैं और बोल कड़ाकड़ सीताराम का उद्घोष करते हुए अपनी परिक्रमा करते हैं। 15 दिनों तक चलने वाली इस परिक्रमा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। परिक्रमा का तीसरा पड़ाव नगवां कोथावां में था, उससे पहले भक्तों ने पापमोक्ष हत्याहरण तीर्थ में स्नान किया किया और पौराणिक हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया।