लखनऊ. राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में 68500 शिक्षक भर्ती में 30-33 फीसदी कटऑफ की मांग करते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि 21 मई 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनादेश के मुताबिक, अभ्यर्थियों की कटऑफ लिस्ट (पासिंग मार्क्स जनरल एवं ओबीसी के लिए 33% तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 30%) कुछ और थी जिसे बाद में बदल दिया गया। अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार पूर्व शासनादेश के आधार पर ही सफल अभ्यर्थियों को सहायक शिक्ष के पद पर समायोजित करे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने राजधानी के दुबग्गा स्थित जॉगर्स पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया और 68500 शिक्षक भर्ती की रिक्त लगभग 26000 पदों पर नियुक्ति किये जाने की मांग की।