
लखनऊ. 68500 Shikshak Bharti के अभ्यर्थियों ने 68500 की बची हुई लगभग 26000 सीटों पर नियुक्ति दिये जाने की मांग करते हुए विधानसभा का घेराव किया। पिछले 15 दिनों से राजधानी के इको गार्डेन में आंदोलनरत अभ्यर्थी मंगलवार को करीब तीन बजे अचानक हजरतगंज पहुंच गये और विधानसभा घेराव किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत शासनादेश 21 मई दो 2018 (सामान्य एवं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 33% तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 30 % उत्तीर्णांक) पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
प्रदर्शन लगभग 1 घंटे तक चला। पुलिस प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों को विधानसभा के सामने से उठाया गया तो वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठ गये। यहां भी अभ्यर्थियों ने 68500 की बची हुई सीटों को 30 और 33% उत्तीर्णांक पर भरने के लिए नारा लगाते हुए न्याय की अपील की। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को भरकर इको गार्डन में छोड़ दिया।
https://www.facebook.com/thenhzero/videos/1388639718224361/‘सीएम योगी से हो वार्ता तो चंद मिनटों में मिल जाएगा न्याय’
अभ्यर्थियों का कहना था कि उनके प्रतिनिधिमंडल की वार्ता माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हो जाए तो अभ्यर्थियों को चंद मिनटों में न्याय मिल जाएगा, क्योंकि अभ्यर्थियों का कहना है कि 21 मई 2018 का शासनादेश माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 21 मई 2018 को निर्गत किया गया था। हमारी मांग जायज है इन्हें न्याय मिलना चाहिए।
2018 से चल रहा है आंदोलन
अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका आंदोलन वर्ष 2018 से चल रहा है। आंदोलन का नेतृत्व आदित्य पांडे के द्वारा किया गया। इसमें तूफान सिंह, आशुतोष वर्मा, अखिल, चिन्मय त्रिपाठी, अतुल सिंह, नसीम, धर्मेंद्र, पूनम, संजय चौरसिया, सुनील पासवान, दीपक पटेल, सोमेश शिववीर सिंह, अरुण, मोइद, सत्य वीर, आदि सैकड़ों अभ्यर्थियों ने साथ दिया।