
लखनऊ. 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के शेष पद भरे जाने की मांग को लेकर 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने लखनऊ में एक बार फिर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि इस भर्ती के बचे हुये पदों को 68500 शिक्षक भर्ती 21 मई 2018 शासनादेश पर सफल अभ्यर्थियों से ही भरा जाये न कि 69000 शिक्षक भर्ती से। इस दौरान तूफान सिंह, अवनीश कुमार, आशुतोष, अंकित, चिन्मय, विभा द्विवेदी, मधु सिंह, सर्वेश वीरेंद्र रस्तोगी, आलोक सिंह, ऋषभ द्विवेदी, विकास वर्मा,रमा पांडेय, आशीष पांडेय,छोटे लाल यादव आदि मौजूद रहे।
अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बची हुई सीट को भरने के लिए शासन की तरफ से मंत्री महोदय जी की तरफ से कई बार आश्वासन मिल चुका है लेकिन अभी तक बची हुई सीट पर सरकार ने कोई भी निर्णय नहीं लिया, इसलिए आज हम सभी अभ्यर्थी इकट्ठा होकर शासन से व सरकार से और महाअधिवक्ता महोदय से निवेदन कर रहे हैं कि बची हुई लगभग 27000 सीटों पर हम बीटीसी अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित करें। हम सभी बीटीसी अभ्यर्थी सरकार से निवेदन करते हैं कि महाधिवक्ता महोदय से बहस कराकर 68500 शिक्षक भर्तियों को पूरी कराएं।