Sunday , May 28 2023

5G: देश के 13 शहरों में आज से 5G नेटवर्क सर्विस, कम कीमत और फास्ट सुविधा, जानें- पूरी डिटेल

नई दिल्ली. 5G Network Service- टेलिकॉम कंपनियां आज से देश के 13 शहरों में 5G नेटवर्क सर्विस शुरू करने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5G सेवाओं का उद्घाटन करते ही पहले चरण में यह सुविधा सभी महानगरों सहित 13 शहरों में शुरू हो जाएगी। पूरे भारत में जल्द ही इसका विस्तार होगा। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में 5G सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर में शुरू होगी। कंपनियों का कहना है कि दो साल में पूरे देश में यह सेवा शुरू हो जाएगी।

5G एक इंटीग्रेटेड और सक्षम एयर इंटरफेस है। 5G सुरक्षित परिवहन, टेलीमेडिसिन सेवा, सटीक कृषि आकलन और भविष्यवाणियां, डिजिटल लॉजिस्टिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसी कई नई सेवाओं को हकीकत बनाएगा। 4जी के मुकाबले 5जी से डाउनलोड और अपलोड की स्पीड कहीं तेज होगी। इससे कई उपकरणों को एक साथ जोड़ा जा सकेगा।

स्मार्टफोन में 5G इनेबल्ड होना जरूरी
5G सेवा के इस्तेमाल के लिए आपके स्मार्टफोन में 5G इनेबल्ड होना जरूरी है। लगभग सभी कंपनियों ने 5G इनेबल्ड मोबाइल फोन लांच किए हैं। अगर फोन कुछ वक्त पहले ही खरीदा है तो अपने फोन की सेटिंग्स या फीचर्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका फोन 5G सर्विस को सपोर्ट करेगा या नहीं।

4G-5G की कीमतों में नहीं होगा अधिक अंतर
टेलिकॉम कंपनियां 4G और 5G के टैरिफ में ज्यादा अंतर नहीं रखेंगी। क्योंकि अगर 5G ज्यादा महंगा हुआ तो कस्टमर इस सेवा को अपनाने में संकोच करेंगे। ऐसे में कंपनियों को नुकसान होगा जो वह नहीं चाहेंगी। हां, जब लोग 5G की स्पीड के आदी हो जाएंगे तब हो सकता है कि कंपनियां रिचार्ज महंगा करें। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, 5G सेवाओं की कीमत बहुत अधिक नहीं होगी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि उपभोक्ताओं के लिए कीमतें सस्ती रहें।