
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। शनिवार देर रात ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई। इस लिस्ट में आगरा और मथुरा समेत 10 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। बाराबंकी के जिलाधिकारी रहे डॉ. आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, हरदोई के जिलाधिकारी रहे अविनाश कुमार बाराबंकी के नये डीएम होंगे। गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह हरदोई को हरदोई का जिलाधिकारी बनाया गया है। भदोही की डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है।
मथुरा के डीएम रहे नवनीत सिंह चहर को आगरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के नये आवास आयुक्त एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के सचिव व राहत आयुक्त रहे रणवीर प्रसाद को दी गई है। वहीं, आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर भेजे गए हैं। आवास आयुक्त एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण रहे अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। कुल 14 अफसरों के तबादले किये गये हैं। देखें तबादलों की पूरी लिस्ट…
