
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 11089 नये मामले सामने आये हैं। सोमवार को यह संख्या 8334 थी। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44466 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट 1.85 फीसदी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना की राज्य में कोरोना की रिकवरी दर 96 फीसदी से ऊपर है। चिकित्सकों की सलाह है कि लोग सावधान रहें और ईमानदारी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियों, रोड शो और पदयात्रा पर 15 जनवरी तक रोक लगा रखी है। योगी सरकार ने भी ऑफिसों में आधे कर्मचारियों को ही बुलाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में एक बार में 50 फीसदी कर्मचारी ही बुलाये जाएंगे, शेष वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इतना ही नहीं, अगर किसी निजी कंपनी या संस्थान का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे कम से कम 7 दिन का अवकाश दिया जाए। इस दौरान किसी भी प्रकार से वेतन की कटौती नहीं की जाएगी। सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी।