
दिल्ली. हम नौकरी करते हैं और इस दौरान, कई कंपनियां बदलते हैं, लेकिन कभी सोचा है जिंदगी भर या 80 साल तक एक ही कंपनी में काम करते रहना। मुश्किल है न, लेकिन नामुमकिन है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं Walter Orthmann जो 100 साल के हो चुके हैं, और 84 साल से एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं। कैसे हुआ ये मुमकिन, जानिए PODCAST में।