लखनऊ. India में Cryptocurrency Market तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी आबादी इसे अपने Financial Portfolio में शामिल कर चुकी है। Cryptocurrencies में investors की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विदेश के अलावा देशी Cryptocurrencies market में आ चुकी है। इसी बीच यूपी के लखनऊ के एक 21 साल के छात्र ने भी Cryptocurrency बना दी है, जिसका नाम BRC यानी Babu Rao Coin होगा। यह जल्द ही लॉन्च भी होने वाली है। Crypto creator Anurav Tiwari का दावा है कि यह Bitcoin और दूसरी बड़ी cryptocurrencies को टक्कर देगी। केवल ट्रेडिंग नहीं बल्कि इसके कई और फायदे भी होंगे। देखें पूरा वीडियो और जानें इसकी बारिकियों को बारे में।